मुहावरा- मुहावरा
अरबी भाषा का शब्द है । हिन्दी में मुहावरा को ’वाग्धारा’ कहते हैं,
किन्तु यह अधिक प्रचलित नहीं है ।जब कोई वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़ कर
विशेष अर्थ में रूढ़ हो जाता है, तो मुहावरा कहलाता है। उदाहरण : 'श्री गणेश करना
का अर्थ है 'शुरू करना'; 'ईद का चाँद होना का अर्थ है 'बहुत दिनों बाद दिखाई
देना'; 'चार चाँद लगाना' का अर्थ है 'प्रतिष्ठा बढ़ाना' आदि।
लोकोक्ति- 'लोकोक्ति'
का अर्थ है 'लोक में प्रचलित '। जब कोई पूरा कथन किसी प्रसंग विशेष में
उद्धृत किया जाता है तो लोकोक्ति कहलाता है। उदाहरण उस दिन बात-ही बात में राम ने
कहा, हाँ, मैं अकेला ही कुँआ खोद लँगा। इस पर सबों ने हँसकर कहा, व्यर्थ बकबक करते
हो, अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता' । यहाँ 'अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता' लोकोक्ति का
प्रयोग किया गया है, जिसका अर्थ है 'एक व्यक्ति के करने से कोई कठिन काम पूरा नही होता'।
मुहावरा और लोकोक्ति में अंतर-
1. मुहावरा शब्दों के ऐसे समूह (वाक्यांश) को कहते हैं,जो अपने प्रचलित अर्थ को छोड़कर किसी दूसरे अर्थ(लाक्षणिक अर्थ) को व्यक्त करता है। जबकि लोकोक्ति जन साधारण में प्रचलित उस कथन या उक्ति को कहते हैं,जिसका प्रयोग उपालम्भ देने ,व्यंग्य करने,चुटकी लेने आदि के लिए किया जाता है।
2. मुहावरा वाक्यांश है, जबकि लोकोक्ति संपूर्ण
वाक्य है।
3. मुहावरा वाक्य के आदि,मध्य या अंत में से
कहीं भी आ सकता है,जबकि लोकोक्ति वाक्य के अंत में ही आती है।
4. मुहावरे में वाक्य के अनुसार परिवर्तन करना
आवश्यक है, जबकि लोकोक्ति ज्यों की त्यों ही वाक्य में प्रयुक्त होती है।
5. मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं किया
जा सकता है,जबकि लोकोक्ति का प्रयोग स्वतंत्र रूप में होता है ।
6. मुहावरे के अंत में प्रायः 'ना' होता है,
जबकि लोकोक्ति के अंत में अपवाद स्वरूप ही 'ना' आता है ।
7. मुहावरा वाक्य में चमत्कार उत्पन्न करने हेतु
प्रयुक्त होता है, तो लोकोक्ति वाक्य में अभिव्यक्ति को प्रभावी बनाने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें