प्रश्न-4 रिपोर्ताज के कुल कितने तत्व हैं?
उत्तर- रिपोर्ताज में बहुमुखी कथ्य, चरित्र, संवाद,
रचना की प्रामाणिकता, विश्वसनीयता, संवेदनशीलता, कथात्मकता, शब्द
सीमा की स्वतंत्रता, भाषा और शैली, (शैली
कहीं वर्णनात्मक तो कहीं विवरणात्मक) रहती है।
प्रश्न-5 रिपोर्ताज
से क्या आशय है? रिपोर्ताज विधा के किन्हीं दो लेखकों एवं उनकी एक एक रचनाओं के
नाम बताइए?
उत्तर- रिपोर्ताज साहित्य विधा के दो लेखकों के नाम 'रांगेय राघव' और 'कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर' हैं। रिपोर्ताज साहित्य साहित्य के गद्य लेखन की एक ऐसी विधा है, जिसमें किसी वास्तविकता से संबंध रखने वाली घटना का वर्णन किया जाता है।
रिपोतार्ज फ्रांसीसी शब्द है, जो फ्रांसीसी भाषा से लिया गया
है।
प्रश्न-6 वीडियो
रिपोर्ताज क्या है?
उत्तर- वीडियो रिपोर्ताज तब होता है जब कोई व्यक्ति किसी कार्रवाई के स्थान
पर होता है और जो कुछ हो रहा है उसे वीडियो में कैद कर लेता है और उसे अन्य लोगों
के सामने वापस लाता है। जो व्यक्ति रिपोर्ताज बनाता है
वह "दीवार पर उड़ने वाले व्यक्ति" की तरह होता है और घटनाओं को सामने
आते समय देखता है और अपने अनुभव दूसरों को बताता है।
प्रश्न-7 रिपोर्ट और रिपोर्ताज
में क्या अंतर है?
रिपोर्ट- रिपोर्ताज में अंतर-
1. रिपोर्ट का संबंध पत्रकारिता -
जगत् से है जबकि रिपोर्ताज एक साहित्यिक विधा है।
2. रिपोर्ट में तथ्यों का लेखा-जोखा मात्र होता है, उसमें कलात्मक अभिव्यक्ति एवं साहित्यिकता का अभाव होता है, जबकि रिपोतार्ज तथ्यों को साहित्यिक, कलात्मक एवं प्रभावोत्पादक ढंग
से प्रस्तुत करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें